कॉर्ड कटिंग | 3 Cord Cutting Ritual in Hindi – MysticMind

Cord Cutting Ritual in Hindi- क्या आपको पता है कि कई बार आप दूसरों की एनर्जी को कैच करते हैं और उनके प्रभाव में आकर खुद डिस्टर्ब होते हैं। जी हां, जब आप किसी से अटैच्ड होते हैं, उनके बारे में सोचते रहते हैं आप  Dur रहकर भी उनसे जुड़े हुए रहते हैं, और उनकी सारी भावनाओ को महसूस करते हैं।

ऐसे में कई बार वो कनेक्शन आपकी मैंटल, फिजिकल और इमोशनल हैल्थ के लिए अच्छी नहीं होती। कई बार तो रॉन्ग कनेक्शन की वजह से आपकी फाइनेशियल हैल्थ भी खराब हो जाती है। सबसे मुश्किल तो तब होता है जब आपकी समझ में आता है कि कहां से निगेटिव एनर्जी आ रही है या आप कहां गलत जगह अटाचेड हैं,। पर आप खुद को उनसे डिटेच्ड करने में असमर्थ पाते हैं।

तो आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि कैसे इस अटैचमेंट को तोड़कर आप अपनी फ्री विल और अपनी पॉजीटिव वाइब के साथ आगे बढ सकते हैं और बहुत सारी समस्याओं से आसानी से मुक्त हो सकते हैं।

तो स्प्रिचुअल लैंग्वेज में इस प्रॉसेस को कार्ड कटिंग कहते हैं। तो कार्ड कटिंग क्या है और इसकी क्या प्रॉसेस है इसके बारे में डिटेल्स में बात करेंगे। पर उससे पहले, जिन लोगों को यह कन्सेशन अभी तक नहीं समझ में आया उनको सिंपल शब्दों में इस कार्ड कनेक्शन क्या होता है?

What is Cord Connection in Hindi

तो जब एक बच्चा पैदा होता है तो उसकी नाभि से एक कनेक्शन मां के साथ जुड़ा हुआ होता है, जैसे ही वह इस दुनिया में प्रवेश करता है, डॉक्टर उस कनेक्शन को काट देता है ताकि अब वह बालक स्वयं अपना जीवन आगे बढ़ाए। यह तो हुआ फिजिकल कार्ड लेकिन हम सभी एक दूसरे से एनर्जी लेबल पर जुड़े होते हैं।

जब आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं, उनसे ऊर्जा का आदान प्रदान होता है तो एनर्जी एक्सचेंज नेचुरली होती है। यही कारण है k कुछ लोगों से मिलकर बहुत अच्छा लगता है और कुछ लोगों से मिलकर बिल्कुल उल्टा।

कई बार व्यक्ति किसी निगेटिव इनसान के आठ लंबे समय तक रिश्ते में रहता है, और अलग होने के बाद भी वह उससे डिटैच्ड नहीं हो पाता है। इसके अलावा आप किसी ऐसे व्यक्ति से ऊर्जा स्तर पर जाने अंजाने में जुड़ जाते हैं जिनकी मानसिक, भवनात्मक या आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, आप उनकी ऊर्जा को अपने जीवन में अनुभव करने लगते हैं।

कई बार व्यक्ति इस बात को नहीं समझ पाता कि अचानक से ये सब क्या हो रहा है। ऐसे में एक छोटा सा रिचुअल, चाहे आप कोई हीलिंग मेथड प्रैक्टिस करते हैं या नहीं करते, आपको उस निगेटिव कनेक्शन से अलग करता है जिसे हम कार्ड कटिंग कहते हैं। तो आईए जानते हैं कि कार्ड कटिंग क्या है और कैसे काम करता है?

What is Cord Cutting Ritual in Hindi

तो जब व्यक्ति किसी से जुड़ता है, मेंटली, इमोशनली शारीरिक रूप से तो एनर्जी का एक धागा उसके नाभि से निकलकर दूसरे व्यक्ति की नाभि से जुड़ जाता है। यह है तो इनविजिबल बट बहुत ही मजबूत कनेक्शन होता है।

यही कारण है कि ब्यक्ति दूसरे व्यक्ति की खुशियों को, गम को महसूस करने लगता है। अब यहां पर यह समझना अत्यंत आवाश्यक है कि यदि एनर्जी हैप्पी वाली है, पॉजिटिस वाली है तो उसे काटने की ज़रूरत ही नहीं है।

किंतू यदि एनर्जी दुख वाली है, निगेटिव है, बिमारी वाली, स्ट्रेस वाली है तो फिर उन विचारों या भावनाओं में कोई नहीं रहना चाहता।

ऐसे में उस एनर्जी को कट करके उन निगेटिव विचारों या ऊर्जा से मुक्त होने की प्रॉसेस को हम कार्ड कटिंग कहते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि रेकी द्वारा कार्ड कैसे कट करें?

Also Read: गर्भाशय को हेल्दी बनाए रखने के लिए 5 योग

Cord cutting by Reiki

यदि आपका रेकी लेबल २ का अट्यूनमेंट हुआ है तो आप इस विधि से अपने निगेटिव अटैचमेंट को काट सकते हैं। लेवल टू कंप्लीट होना इसलिए आवाश्यक है क्योंकि सेकेंड लेवल की साधना के बाद आपकी इमेजिनेशन एंड इंटेंशन काफ़ी स्ट्रॉन्ग हो चुकी होती है तो आप इसे इफेक्टिवली कर पाएंगे।

आप जहां कहीं भी बैठकर रेकी प्रैक्टिस करते हैं वहां बैठ जाइए। आपका इंटेंशन बिलकुल क्लियर रखिए। रेकी को प्रार्थना कीजिए और उसका आवाहन किजिए। उसे अपना इंटेंशन बताइए।

उसके बाद जब रेकी आपके हाथों में उतर आए तो अपने हाथों की उंगलियों की ला कैंची बनाएं, और उससे अपने नेवल यानि नाभी से जुड़े सारे एनर्जी कार्ड को कट करें।
जब आपने अपना इंटेंशन क्लियर रखा है कि आपको निगेटिव कनेक्शन ही काटने है तो संकोच न करें, हार्मफुल वाले ही कटेंगे।

अब सारे एनर्जी cord काटने के बाद उस जगह के बैलेंस करना और हील करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए जब cord cutting हो जाए तो इंटेंशन दें कि इस कटे हुए हिस्से के हील करें। और इसेअच्छे पॉजीटिव सेल्फ टॉक और इंटेंशन से भर दें। और फिर रेकी क्लोज करें।

यदि आप उसे खाली जगह को बैलेंस या हील नहीं करेगें तो बाद में आपको कुछkl खाली खाली सा महसूस होगा और हो सकता है कि जाने अंजाने में आप खुद फिर से उसी कनेक्शन के ट्रैप में फंस जाएं। इसलिए लास्ट स्टेप यानि कि हील बैलेंस और रेकी क्लोज करना न भूले।

अब जिन लोगों का रेकी अट्यूनमेंट नहीं हुआ है उनके लिए भी दो विधियां हैं जिनका प्रयोग करके आसानी से cord cutting कर सकते हैं।

Cord Cutting by Meditation

यदि आप कोई मैडिटेशन प्रैक्टिस करते हैं तो अपनी मैडिटेशन वाली प्लेस पर एक शांत समय देखकर बैठ जाएं।

जैसा वातावरण आप मैडिटेशन के लिए बनाते हैं, वैसी ही इस प्रॉसेस के लिए बनाएं। आठ से दस लम्बी गहरी सांस लें।

डीप ब्रेथिंग माइंड को क्लीन करने और उसे प्रेजेंट मोमेंट में लाने में मदद करती है। तो जब तक आपका माइंड इस स्टेट में न आए, डीप ब्रेथिंग करें।

उसके बाद, शांत होकर बैठ जाएं, और अपने औरा को ध्यान से देखने की कोशिश करें, आप जनरल कार्ड कट कर रहे हैं या किसी व्यक्ति वविशेष के साथ जुड़ा कनेक्शन काट रहे हैं, उन्हें अपने सामने देखें।

उनसे जुड़े इन रंग बिरंगी एनर्जी थ्रेड को अपने औरा के चारों तरफ़ देखें। अब आपको अपना ध्यान पास में रखी एक कैंची पर ले जाना है और उसे उठाकर उन सारे धागों को काट देना है जो दूसरे व्यक्ति से जुड़े हैं।

एक एक धागे, उसके रंगों को ध्यान से देखना और कट करना है। सारे धागे काटने के बाद, कैंची साइड में रखनी है। और मन में एक सेल्फ टॉक कहना है, “अपनी मर्ज़ी से और खुशी से यह कनेक्शन काटती हूं, अब मैं दूसरों के किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जा से मुक्त और हूं।”

फिर ध्यान को सांसों पर लाना है और धीरे धीरे इस प्रॉसेस को खत्म करके आँखें खोलनी है।

आइए अब देखते हैं जिनको मैडिटेशन और रेकी दोनों के प्रैक्टिस की आदत नहीं है वो लोग कैसे कार्ड कटिंग कर सकते हैं। आप मोमबत्ती, जो आसानी से बाजार में उपलब्ध है, उसकी मदद से अपने नेगेटिव कनेक्शन को काट सकते हैं। तो चलिए जल्दी से प्रॉसेस जान लेते हैं।

Also Read: तनावमुक्त जीवन के16 आसान तरीके

Cord Cutting by Candles

तो इस प्रॉसेस के लिए मोमबत्ती चाहिए, एक अच्छा सा प्लेस चुनें जहां आपको कोई डिस्टर्ब न करे और आप आराम से इस प्रॉसेस को पूरी कर सकें। किसी भी रिचुअल के लिए एक शांत, हवादार और खुशनुमा जगह चुनें। कुछ खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं अगर आपको पसंद हो तो।

अलग अलग इंटेंशन के लिए अलग मोमवत्ती का चुनाव करें। उदहारण के लिए यदि आपको अपने स्प्रिचुअल सेल्फ को ग्रो करना है तो सफेदरंग चुने। जीवन में लव अट्रैक्ट करना है तो लाल रंग चुनें।

तो इस प्रकार मान के चलते हैं कि आपको अपना पास्ट क्लींज और कट करके मूव ऑन करना। किसी व्यक्ति विशेष को अट्रैक्ट करना है। तो आप अपना इंटेंशन सेट करें कि पुराने व्यक्ति के साथ जो भी cord अभी तक जुड़े हैं आपको उन्हें खत्म करना है। और आगे बढ़ना है।

कैंडल को सामने रखें। थोडी देर अपनी सांसों पर ध्यान दें। पांच मिनिट तक ब्रेथिंग प्रैक्टिस करें इससे आपका इंटिशन,। एनर्जी लेबल सब क्लीन होगा और आप अपने बेस्ट रूप में होंगे। अब अपने औरा से जुड़े सारे एनर्जी cord को देखें। उस व्यक्ति को भी देखें जिससे ये जुड़ा है।

अब कैंडल जलाएं।l, अपने दोनों हथेलियों को कैंडल की फ्लेम के ऊपर ले लाएं, बहुत क्लोज नहीं बल्कि इतना ऊपर रखें जहां पर फ्लेम की गर्माहट महसूस हो। अपना इंटेंशन दोहराएं और फिर हाथों से कैंची बनाकर उन सभी कनेक्शन को काटें जो आपके निगेटिव या हेवी फील कराती हैं।

Cord करते हुए इमेजिन करें कि सारी नेगेटिविटी कट हो कर आपके औरा से दूर जा रही। जब सब कट जाए तो आराम से बैठ जाएं। अपने चारों तरफ़ औरा में एक प्रोटेक्टिव शील्ड तैयार करें और आप जो कुछ भी जीवन में अट्रैक्ट करना चाहतें हैं, उस इंटेंशन से अपना औरा भरें। और अंत में प्रॉसेस को क्लोज कर दें। जो कैंडल अपने जलाई थी उसे पूरा जल जाने दें।

Final Words about Cord Cutting: तो ये थी कुछ विधियां जिससे आप अपनी कार्ड कटिंग कर सकते हैं। यदि आप कोई भी स्प्रिचुअल प्रैक्टिस डेली बेसिस पर नहीं करते तो इस विधि को कुछ दिन लगातर करें आपको रिजल्ट ज़रूर मिलेगा।

तो आज के लिए बस इतना ही,। मिलते हैं नेक्स्ट article में एक नए टॉपिक के साथ,तब तक स्वस्थ रहें और आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Discover more from MYSTIC MIND

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading