45 जीवनोपयोगी सुविचार | Golden thoughts of life in Hindi

Golden thoughts of life in Hindi दोस्तों, कुछ विचार दिल को इतना छू जाते हैं कि उन्हें जीने का मन करने लगता है। इंसान अपने ज़िन्दगी को संवारने की चाबी अपने पास रखता है। अंतर बस इतना है कि उसे इस बात का तनिक भी अंदाज़ा नहीं होता है।

जिस प्रकार मिट्टी का कोई स्वरूप नहीं होता किंतु कुम्भार उसे तरह- तरह के खूबसूरत और रंग बिरंगे बर्तनों और खिलौनों का आकार दे देता है। ठीक उसी प्रकार आपका जीवन भी मिट्टी की तरह है, और आप उस कुम्भार की तरह। आपकी आज की परिस्थितियां कैसी भी क्यों ना हों, आप उसका आकार बदल कर एक नई दिशा में जा सकते हैं।

कुछ ऐसे ही Golden thoughts of life आपके लिए लेकर आई हूं। मेरे जीवन के अनुभवों से जो कुछ सीखा है, आपके साथ साझा कर रही हूं।

Golden Thought of life in Hindi on life

१- जीवन को आज, इस पल में जीना सीख लो। कल कैसा होता है, आज तक किसी ने नहीं देखा!

२- खुद पर भरोसा और मेहनत की लगाम थामे रखना, दूसरों पर भरोसा करने वालों ने सबसे ज्यादा धोखे खाए हैं।

Also Read: 25 + शिवानी दीदी के प्रवचन 

३- संघर्ष को जिसने साथी बना लिया, दौलत और शोहरत तो उसे तोहफ़े में मिल जाती है! Golden thoughts of life in Hindi with images

४- ये वाली ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलेगी, सफलता का स्वाद चखना है तो आलस से रिश्ता तोड़ दो!

५- जब ज़िन्दगी और सपने आपके हैं तो भरोसा और उम्मीद दूसरों से क्यों?

६- Golden thoughts of life – उन लोगों से दूर रहो जो तुम्हें नीचा दिखाते हों, ऐसे तुच्छ लोगों की परछाईं भी दाग छोड़ जाती है!

७- जब सोच तकदीर का सांचा बनाती है तो इस सांचे से सुंदर रचना करना सीखो!

८- समय तो सबका साथी है, पर जिसने समय का साथ निभाया उसके हिस्से में ताज मिला और बाकी लोग ताजपोशी करते नज़र आए!

९- Golden thoughts of life एक झोपड़ी से शुरू होकर जब वो अमेज़न बन सकती है तो तुम इतने अमेजिंग होकर क्या बन सकते हो? सोचो….सोचो…!

Also Read: 60 Bhagavad Gita Quotes in Hindi

१०- सिर्फ आज पर अपना हक समझकर जीना शुरू कर दो, कल खुद तुम्हारा गुलाम बन जाएगा!

११- कदमों की रफ़्तार मायने नहीं रखती, बशर्ते तुम सही दिशा में हो और लगातार चल रहे हो!

१२- इतने कड़वे न बनो कि निगलना मुश्किल हो, लेकिन मीठे इतने बनो कि चखने से पहले लोग अपनी औकात ज़रूर देखें!

१३- Golden thoughts of life जब लगने लगे कि औकात से बढ़कर सपनों का दायरा हो गया है तो समझ लेना कि सही जा रहे हो!

Also Read: Motivational status in Hindi

१४- Golden thoughts of life पानी की एक बूंद अगर पत्थर पर एक ही जगह गिरे तो निशान छोड़ जाती है, फोकस रहना सीखो, सफलता तुम्हारे इंतज़ार में खड़ी है!

१५- जिस दिन अपने विचारों को दिशा देना सीख लिया, समझ लेना ईश्वर ने स्वयं उसके ख़ज़ाने की चाबी तुम्हें दे दी है।

Golden Thoughts of Life in Hindi download

१६- विचार जब तुम्हारे हैं तो इनकी गुलामी क्यों करते हो, बदलना सीखो, ज़िन्दगी की दिशा बदल जाएगी।

१७- क़दम ज़मीन पर लेकिन उड़ान आसमान में रखने वाले लोग अक्सर जीवन की हर मुश्किलों को पार कर जाते हैं।

१८-Golden thoughts of life जिसने अपने दिल में सपनों को सजाना सीख लिया, उसके ख्वाब कभी अधूरे नहीं रहते!

१९- दूसरों की बातें बेमतलब का शोर हैं, दिल में जगह दोगे तो तुम्हारे अपने सपनों के लिए जगह नहीं बचेगी।

२०- अगर मेहनत पर भरोसा है तो अपनी शब्दावली से “हार” शब्द निकाल दो क्योंकि इन दोनों का दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

२१- Golden thoughts of life असफलताएं तुम्हारा साहस आजमाती हैं, हिम्मत बुलंद रखने वालों के पास सफलता जल्दी आती है!

२२- अनवरत खुशियों का रास्ता ज़रा लंबा और खुरदरा होता है, अक्सर सुंदरता तरासने से ही निखरती है!

२३- स्थाई खुशियों का सफ़र अस्थाई लोगों और हालातों से होकर गुजरता है, किसी के लिए थमने के बजाय आगे बढ़ते रहो!

२४- बड़े बड़े काम करने के लिए हमेशा मेहनत नहीं लगती, अक्सर महानता अक्ल की भी मांग करती है।

२५- Golden thoughts of life अपने सपनों को सीमित मत रखना, असीमित सपने अक्सर व्यक्तित्व निखार देते हैं!

२६- अपनी सोच में हमेशा अपने सपने रखो, लोग तो अक्सर जहां जाते हैं, गंदगी ही फैलाते हैं!

Also Read: Never Ever Give Up Quotes in Hindi

२७- Golden thoughts of life हारने वाले अक्सर लंबी रेस का घोड़ा निकलते हैं, जीवन का अनुभव भी तो काम आता है ना जनाब!

२८- जागते हुए देखे गए सपनों को बेहिसाब भोजन दो क्योंकि अक्सर ये सपने तुम्हारे सोने के बाद, सच होने के रास्ते खुद ढूंढ़ते हैं।

२९- अगर जीवन ने बहुत दुख दिए हैं तो याद रखना दुःख की भी एक हद होती है। जिस दिन खत्म होगी उस दिन हालात अलग होंगे इसलिए मेहनत करते रहो!

३०- जीवन तुम्हारा है, हौसले बुलंद कर इसे एक नाम दो, अक्सर हमने बेनाम लोगों को दूसरों की बुराइयां करते देखा है!

Truth of Life Quotes in Hindi

३१- घमंडी होना भी लत है, एक बार लग गई तो बरबादी की तरफ़ ले जाती है!

३२- Golden thoughts of life स्वाभिमान और अभिमान दोनों ही मान चाहते हैं। ये चाहना अक्सर भावनाओं के भंवर में बांध देती है।

३३- किसी को अपनी आदत न बनाओ ना किसी की आदत बनो। आदतें अक्सर लत बन जाती हैं और लत बरबादी की वजह।

३४- खयाल और मोहब्बत खुद ही खुद का करना सीखो, आजकल इसके चक्कर में अक्सर लोग तबाह हो जाते हैं।

३५- सच तो यही है कि खुशियां और गम एक साथ नहीं रह सकते। तो यदि खुश रहना है तो खुशी का दामन थाम लो और बस, पकड़े रखो!

३६- चमचमाते हीरे की रोशनी में खोकर ये मत भूल जाना कि वो हीरा भी कभी एक बदसूरत सा पत्थर था। खुद को तराशोगे तो हीरा ही बनोगे।

Also Read: Life Status in Hindi: जीवन के 60 बेहतरीन स्टेटस

३७- अपने डर को इकट्ठा कर एक सीढ़ी बना लो, जब जब कोई रुकावट आए इस सीढ़ी को इस्तेमाल कर लेना।

३८- Golden thoughts of life दूसरों की सफलता से जलना बंद करो क्योंकि सफलता उसी के पास आती है जो उससे मोहब्बत करते हैं।

३९- समय कभी समझौता नहीं करता, वह तो बस बुलंद इरादों का मुरीद हैं, जिसकी जितनी सोच उतना ही पाता है।

४०- ज़िन्दगी उनके लिए हसीं है जो इसे हर रोज़ नई नज़र से देखते हैं, नज़रिया बदलो, नज़ारे खुद बदल जाएंगे।
४१- अपने कदमों में ज़रा तेज़ी और दिल में उमंग रखना, इन दोनों का साथ सफ़र की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है!

४२- मंजिल ऊंची और सुरक्षित रखना हो तो किसी और की बनाई नींव पर भरोसा नहीं करना, अक्सर भरोसेवाले ही भरोसा ले डूबते हैं।

४३- जब चारों तरफ़ कालिमा हो तो एक नज़र खुद के अंतर्मन में डाल लेना, एक अनजानी रोशनी हर पल तुम्हारे साथ होती है!

४४- लक्ष्य कुछ ऐसे रखना, जो तुम्हारे जाने के बाद भी तुम्हारे ल नाम का जलता एक दिया छोड़ जाए!

४५- Golden thoughts of life मरना तो एक दिन सभी को है, क्यों ना जीने का एक नया बहाना खोजा जाए!

Final words: उम्मीद है आपको Golden thoughts of life के ये कोट्स पसंद आए होंगे। लाईक कॉमेंट और शेअर करना ना भूलें।

धन्यवाद

Mystic Mind:

View Comments (0)