आजकल डायबिटीज अर्थात शुगर एक आम बीमारी हो चुकी है किंतु यह एक खतरनाक बीमारी है। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो जानलेवा भी हो सकती है।
आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से संकेत अथवा सिंपटम्स हैं जो व्यक्ति में शुगर लेवल बढ़ने का संकेत देते हैं। तो ये हैं शुगर होने के कुछ आम लक्षण...
शरीर में शूगर लेवल बढ़ने का पहला लक्षण है कि पहले से बहुत ज्यादा प्यास लगना। अचानक से पानी पीने की इच्छा बढ़ जाय तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर शुगर की जांच कराएं।
यदि आप यह सोचते हैं कि ऐसा गर्मी के कारण हुआ है तो दूसरा सिम्पटम हैं कि व्यक्ति बार बार मूत्र विसर्जन के लिए जाने लगता है।
शुगर लेवल बढ़ने के तीसरा संकेत है कि एक स्वस्थ व्यक्ति अचानक से अत्यधिक थकान महसूस करने लगता है। शारीरिक रुप से कमज़ोरी लगने लगती है जो अन्य कार्यों को प्रभावित करती है।
शुगर लेवल अचानक से बढ़ने से भोजन तथा भोजन से मिलने वाले पोषक तत्वों में असंतुलन होने लगता है। व्यक्ति का वजन तेजी से घटने लगता है। यह भी डायबेटिज का संकेत है।
एक अत्यंत महत्वपूर्ण संकेत डायबिटीज होने का यह है कि छोटी मोटी चोट भी भरने में अत्यंत समय लेती है। जब शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो रोग प्रतिकार एवं सेल्फ हीलिंग पावर कम हो जाती है।
शुगर के मरीजों के अक्सर आंखों में समस्याएं जैसे कि धुंधली दृष्टि, ब्लरिंग या दूसरी नेत्रगत जैसे समस्याएं भी होने लगती हैं। वे आंखों की संवेदनशीलता या दृष्टि में कमी का अनुभव कर सकते हैं।
शुगर के मरीज़ अक्सर जरूरत से ज्यादा गहरी नींद में सोते हैं। सामान्य से अधिक थकावट के कारण उन्हें सामान्य से अधिक नींद आती है।