Thick Brush Stroke

गर्मियों के मौसम में त्वचा को खिली खिली रखने के लिए उसका ख्याल रखना अत्यंत आवश्यक होता है। हम आपके लिए 7 टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपकी त्वचा खिली खिली बनी रहेगी।

Tilted Brush Stroke

गर्मियों के मौसम में त्वचा के रूप रूखेपन का मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी होती है। ज्यादा से ज्यादा  पानी पिएं, इससे आपकी त्वचा में ताज़गी बनी रहेगी।

Tilted Brush Stroke

हरी सब्जियां एवं फलों का सेवन करें। कुछ ऐसे फल एवं पत्ते जिसमें विटामिन ए और सी मौजूद होते हैं उनका सेवन बढ़ा दें।  यह आपकी त्वचा को धूप से बचाने के साथ-साथ आपके लिए एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते हैं। 

Tilted Brush Stroke

चेहरे पर जमा धूल मिट्टी एवं तेल आपकी त्वचा को दल और थका हुआ बना देते हैं। रात को सोने से पहले किसी अच्छे फेस वॉश से चेहरा साफ करके एक अच्छी नाइट क्रीम लगाकर सोएं।

Tilted Brush Stroke

गर्मियों के मौसम में सूर्य का प्रकोप छाया रहता है इसलिए आप बाहर जाएं या घर में ही रहे चेहरे गर्दन एवं हाथ पैरों पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। इससे आपकी त्वचा पिगमेंटेशन जैसी समस्या से बच जायेगी।

Tilted Brush Stroke

गर्मियों के मौसम में त्वचा का विशेष देखभाल रखने के लिए अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यदि आपकी त्वचा अत्यधिक तैलीय है तो फिर बेबी ऑयल के फेस पैक का भी इस्तेमाल करें।

Tilted Brush Stroke

एलोवीरा गर्मियों के मौसम में न सिर्फ़ ठंडक देता है बल्की आपको तरोताजा भी रखता है। समय समय पर त्वचा पर एलोवीरा जेल लगाते रहें। इससे त्वचा को नर्मी और ग्लो बना रहेगा।

Tilted Brush Stroke

समय समय पर चेहरे को साफ पानी से धोते रहें, खाने में सलाद ज़रूर लें। यथा संभव धूप में जाने से बचें तथा अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।