व्यक्ति की जीवन शैली और घर का वास्तु निर्धारित करता है कि वह पैसों से धनी बनने वाला है या नहीं?
आइए जानते हैं कुछ ऐसी कारगर वास्तु टिप्स जो धन वृद्धि में मदद करता है।
अपने घर की तिज़ोरी अथवा जहां भी धन रखते हैं, उस स्थान को स्वच्छ रखें।
धन रखने के स्थान ऊंचाई पर बनाएं जहां आसानी से बच्चे या आपका पेट जीव न पहुंच पाए।
धन रखने के स्थान की नियमित रुप से सफ़ाई कर अगरबत्ती धूप आदि दिखाएं।
अपने धन रखने के स्थान पर मनी सिंबल्स जैसे कि चांदी के सिक्के, अथवा अपनी यात्रा टिकट रखें।
धन वृद्धि के लिए घर में अधिक से अधिक नीले रंग का प्रयोग करें।। नीले वस्त्र, नीले पेंटिंग का प्रयोग करें।
कर्म करते रहें, ईश्वर का ध्यान करते रहें, असत्य न बोलें, परिवार का खयाल रखें लक्ष्मी आपके घर में बढ़ती ही जाएंगी।