कहते हैं बंधन में तकलीफ़ होती है इसीलिए संबंध बनाइए। संबंधों में मिठास होती है, एक दूसरे की केयर होती है। आशक्ति किसी चीज़ में हो या व्यक्ति में सेहत के लिए हानिकारक है।

आइए जानते हैं ऐसे 7 कारण जो यह साबित करते हैं कि Attachment is Injurious for Health in Hindi.

जब आसक्ति किसी व्यक्ति में हो जाती है तो आप ओवर थिंकिक का शिकार हो जाते हैं। ओवरथिंकिंक कई नकारात्मक भाव पैदा करती है और कई बार व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो जाता है।

आसक्ति में व्यक्ति अपनी स्वतंत्रता खो देता है। कभी कभी तो वह दूसरों के खयालों में इतना खोया रहता है कि स्वयं का खयाल रखना भी भूल जाता है। ऐसी हरकतें शारीरिक स्वस्थ्य पर बुरा असर करती हैं।

आसक्ति अक्सर व्यक्ति के मन में बुरे विचार पैदा करती है। जब व्यक्ति लगातार बुरे विचार सोचता रहता है तो उसमें निराशा आ जाती है। निराशा अच्छे खासे व्यक्ति का जीवन बरबाद कर सकती है।

संबंधों में जितनी स्वतंत्रता होती है उतने ही मधुर होते हैं। आसक्ति के कारण दो लोगों में न सिर्फ़ तनाव बढ़ता है बल्की संबंध कभी कभी टूट भी जाते हैं।

जब व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति या वस्तु के प्रति आसक्त हो जाता है तो खुद से दूरहोने लगता है। ऐसे में वह जल्द ही अपने जीवन के लक्ष्य से भटक जाता है। जिससे न सिर्फ जीवन असंतुलित होता है बल्की डिप्रेशन भी बढ़ता है।

जब व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति में आसक्त होता है तो समय खाना पीना भी भूल जाता है। यह शुरू में तो नहीं बल्की कुछ समय में ही शरीरीक स्वास्थ्य को खराब करने लगती है। व्यक्ति मानसिक और शरिरिक रुप से बीमार होने लगता है।