धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की कृपा को प्राप्त करने के लिए ये सात तरीके आपको मदद कर सकते हैं।

अपने घर में नियमित रुप से और सही समय पर मां लक्ष्मी को पूजा अर्चना करें। धूप दीप, हार फूल एवं मंत्रों से उनका सम्मान और उनको धन्यवाद कहें।

घर, ऑफिस एवं आस पास साफ़ सफ़ाई का विशेष खयाल रखें। गंदगी रहित एवं स्वच्छ स्थान मां लक्ष्मी का पसंदीदा स्थान है, इसलिए नियमति सफ़ाई करें।

पूजा अर्चना के दौरान समर्पण भाव रखें एवं कुछ कहानियां सुनें जिससे आपकी भक्ति गहरी होने के साथ मन को धरातल पर रखने में भी मदद मिले।

कहते हैं लक्ष्मी आती जाती रहनी चाहिए इसलिए दान दक्षिणा अवश्य करें। दूसरों के प्रति दयालु रहें तथा कृतज्ञ भाव से दूसरों की मदद करें। स्वर्थरहित दान मां लक्ष्मी को आकर्षित करने का सर्वोत्तम मार्ग है।

धन आने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है धन का सही प्रयोग एवं संचय करना। इसलिए अपने खर्चे पर नियंत्रण रखने के साथ साथ कुछ आवश्यक नियमों का भी पालन करें।

अपने भीतर सद्गुणों जैसे कि सत्यनिष्ठा, दया,। सम्मान, उदारता आदि गुणों का विकास करें। ये गुण मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के साथ आपके व्यक्तित्व को निखारेंगे।

अपने मन में मां लक्ष्मी का चित्र देखते रहें तथा उनके प्रति कृतज्ञ होते रहें। ध्यान में माता से जुड़ना धन आकर्षित करने का जादुई तरीका है।