Shiva Quotes in Hindi | 50 Powerful Teaching By Lord Shiva

Shiva Quotes in Hindi शिव, जिसका ना कोई अंत है ना ही आरंभ। जिनके नाम से भूत पिशाच तथा अन्य नकारात्मक शक्तियों का भय दूर हो जाता है। उस महादेव से दूर कोई कैसे रह सकता है जिसके नाम से ही शक्ति का स्वरूप है।

हम आपके लिए कुछ ऐसे Shiva Quotes लेकर आए हैं जो आपको उनके अत्यंत पास होने का आभास करा सकते हैं।

Shiva Quotes in Hindi

१- चन्द्रमा का प्रतिबिंब उसी जल में दिखाई देता है जो जल शांत रहता है। मन की विहवलता उसे ज्ञान से वंचित रखता है।

२- मन को स्वनुसार चलाने के लिए मन का मौन अत्यंत आवश्यक है।

ALSO READ: HAPPY HOLI WISHES IMGAES IN HINDI

३- जिसके पास आत्मविश्वास है, मैं उस आत्म में हूं। जिस क्षण आत्मविश्वास नहीं, उस वक्त वह मुझमें हैं।

 

Shiva Quotes by MysticMind

 

४- सत्य जानने के लिए पारिवारिक तथा सामाजिक दायित्वों को छोड़कर वन में जाने की आवश्यकता नहीं है। सत्य तो सदैव तुम्हारे सामने है, बस उसपर क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार तथा आकांक्षाओं की परत चढ़ गई है।

५- जहां ना सुख है, ना दुःख! ना स्वर्ग है ना नर्क, ना अमृत है ना ही विष है, वहीं परम आनंद है। इस आनंद तक पहुंचने की यात्रा अंत की है तथा इस यात्रा में मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं। मुझे ढूंढ़ना बंद करो!

६- तुम्हारे साथ छल किसी और ने नहीं बल्कि तुम्हारी अपनी इच्छाओं, ज़िद और तुम्हारी सोच ने किया है। तुमने यदि सत्य की खोज की होती तो तुम्हारे साथ कभी कोई छल नहीं होता।

७- Shiva Quotes- जो व्यक्ति जीवन के सत्य को स्वीकार कर लेता है, उसके लिए परिवर्तन का द्वार स्वतः खुल जाता है।

८- अज्ञानी व्यक्ति कभी ये नहीं समझ पाता कि विश्वास और भ्रम के बीच एक अत्यंत महीन लकीर है। मुझ तक पहुंचने के लिए तुम्हें किसी और की आराधना करने की आवश्कता नहीं, तुम्हारा विश्वास ही तुम्हें मुझ तक ले आएगा।

९- शक्ति शिव के बिना अधूरी है, किंतु शिव शक्ति के बिना शव के समान है। शरीर में यदि स्त्री तत्व की ऊर्जा ना हो तो शरीर निर्जीव हो जाएगा। शिव शक्ति को संपूर्ण समझ लेना ही संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति है।

१०- जहां प्रश्न नहीं होता वहां जिज्ञासा नहीं उठती और जहां जिज्ञासा नहीं होती वहां ध्यान की प्रगति नहीं होती।

११- जिसके कारण स्वार्थ, विनाश और भय में वृद्धि हो वह अज्ञान है किन्तु जो गुण मनुष्य को उदार, निर्भीक तथा विनम्र बनाए वही सर्वोच्च ज्ञान है।

१२- अज्ञान व्यक्ति को दुष्कर्म करने के लिए प्रेरित करता है जबकि ज्ञान व्यक्ति को उसके उत्तरदायित्वों के प्रति सचेत कर उसे परोपकार करने की प्रेरणा देता है।

१३- अज्ञान व्यक्ति को मोह माया में उलझाकर उसे सांसारिक परिस्थितियों में भटकाए रखता है। ज्ञान मनुष्य को इन सबसे परे ले जाकर जीवन के सत्य से मिलाता है और उसे मुक्ति का मार्ग दिखाता है।

१४- सत्य कुछ और नहीं, बल्कि मेरा परिचय है। असत्य के साथ मनुष्य भटकता रहता है, जिस दिन वह सत्य के साथ कदम बढ़ाएगा मुझ तक पहुंच जाएगा।

१५- मेरे लिए संसार के सभी जीव एक समान है, किंतु जो व्यक्ति इंद्रियों से परे आसक्ति रहित जीवन जीता है, मैं स्वयं उसकी सेवा करता हूं।

Also Read: Motivational status in Hindi

Lord Shiva Quotes for WhatsApp

 

Shiva Quotes in Hindi

 

१६- महादेव बस एक नाम मात्र नहीं है बल्कि एक भावना है जो हमारे दिलों में बसती है।

१७- एक तू है जिसके करीब रहना हमें अच्छा लगता है मेरे महादेव, बाकी सब तो बस भीड़ मात्र है।

१८- सच्ची मोहब्बत की मिसाल तो मेरे शिव और सती हैं, कभी उनकी भावना को मन में जगा कर तो देखो जीवन से उदासी भाग जाएगी।

१९- Shiva Quotes- जब तक तेरा साथ है मेरे भोलेनाथ इस दुनिया में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

२०- वैसे तो गुरूर करने का शौक नहीं हमें, पर जिसके साथ भोलेनाथ हैं उनमें शुरुर आ ही जाता है।

२१- जब से तुम मिले हो मेरे महादेव हर इम्तिहान सरल लगता है, इसमें कोई शक नहीं कि मेरे रग-रग में सिर्फ तू बसता है।

२२- मोहब्बत की हजारों रंग सुने थे हमने, पर मेरे महादेव की मोहब्बत के आगे सब रंग फ़ीके पड़ गए।

२३- काल को भी मात दिया है हमने, जब से महाकाल को साथ लिया है हमने।

२४- ये जो शान से जीते हैं हम मेरे महाकाल की मेहरबानी है, शब्द मेरे नहीं बल्कि उनकी ही बानी है।

२५- Shiva Quotes- तेरे दर पर हम मुसीबतों का भंडार लेकर आए थे, तूने उसे खुशियों से भर दिया, मेरे महाकाल तेरा शुक्रिया!

२६- जब से तुम मिले महादेव, हर शख्स बेगाना लगता है। हर डगर हमनसी, हर मौसम सुहाना लगता है।

२७- भोलेनाथ से शुरू और उन पर ही खत्म है मेरी जिंदगी, इसे तुम स्वार्थ कहो या मेरी मोहब्बत, बस यही एक सत्य है।

२८- ना कोई संगीत चाहिए ना कोई हमसफ़र, जिंदगी की राह सिर्फ शिव के साथ सुहानी लगती है।

२९- न कोई शक न किसी और के साथ उलझने का वक्त है, यही हमारा सत्य है क्योंकि हम महाकाल के भक्त हैं।

३०- जब से तुम मिले मेरे महादेव, न किसी को पाने की खुशी है ना किसी को खोने का गम।

Also Read: 60 Bhagavad Gita Quotes in Hindi

Adiyogi Shiva Quotes in Hindi

 

Shiva Quotes by Adiyogi

 

३१- तुम ही अंत, आरंभ तुम ही हो, यह जीवन तुम्हें समर्पित आदियोगी, जिसने सही राह दिखाई।

३२- भस्म में लिप्त मेरे भोले नाथ हो कालों के महाकाल हो। तेरा नाम लेने से भूतों का भय भाग जाता है, मिलन को तुम्हारे यह भवसागर पार करना है ,जहां न कोई बंधन हो ना कोई जाल हो।

३३- तुम्हारा नाम लेने से भूतों का भय भाग भाग जाता है, मेरे आदियोगी, अंतर्मन में भक्ति भाव जाग जाता है।

३४- शमशान के निवासी और समाधि में लीन हो, हे आदियोगी दया करो मुझ पर कि जीवन मेरा तुम्हारी भक्ति में तल्लीन हो।

३५- जीवन भर मंदिरों में तलाशते रहे हम तुमको,अब जाकर जाना है कि आप तो हमारे दिल में बसते हैं।

३६- Shiva Quotes- जब से तुम्हारा साथ पाया मेरे आदियोगी, दुश्मन भी दोस्त बन गए।

३७- तुमसे मिलने के बाद गिरने का भय दूर हो गया, जो रही सही लालच खोई और अहम चकनाचूर हो गया।

३८- जिनके चरणों में तीर्थ तथा नजरों में भक्ति का धाम है, मेरे महादेव का अघोरी नाथ भी नाम है।

३९- जीवन भी सत्य है काल भी सत्य है, शिव, शंभू, आदियोगी तथा महाकाल भी सत्य है।

४०- यह जो मेरी ख्वाहिशें हैं तुम पर निछावर है, जब से तुम मिले हो कुछ और ख्वाहिश नहीं रही।

Lord Shiva Quotes on Death

 

Shiva Quotes on Death

 

४१- जिस प्रकार सांस लेना एक प्रक्रिया है इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता उसी प्रकार जन्म और मृत्यु इस प्रकृति की एक प्रक्रिया है इसे रोका नहीं जा सकता।

४३- असमय मृत्यु भी मनुष्य के किसी कर्म का ही परिणाम है, उसके लिए किसी और को दोषी ठहराना मनुष्य के अविकसित बुद्धि का परिचय देती है।

४४- आज तक ना कोई मृत्यु से बचा है ना ही कभी बच पाएगा क्योंकि जिसका जन्म होता है उसकी मृत्यु तो निश्चित होती है।

४५- आत्मा इस अनंत ब्रह्मांड का एक शक्तिशाली ऊर्जा है जो कभी मरती नहीं है बस शरीर बदलती है। इसलिए किसी की मृत्यु पर रोने के बजाय उस आत्मा को उसकी नई यात्रा के लिए प्रार्थना करना चाहिए।

४६- मृत्यु बिना कारण नहीं आती, मनुष्य के पिछले किसी कर्मों के परिणाम स्वरूप काल उसकी मृत्यु का कारण बन जाता है।

४७- Shiva Quotes- मृत्यु का भय है सर्वोच्च भय है, जिसने मेरी शरण ले ली उसके अंतर्मन से मृत्यु का भय हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

४८- इंद्रियां तथा इंद्रियों से उत्पन्न आसक्तियां मनुष्य को उसके लक्ष्य से भटका देती है। मृत्यु शैया पर लेटा व्यक्ति अक्सर अपनी गलतियों के लिए पश्चाताप करता रहता है।

४९- भयमुक्त जीवन ही मनुष्य को उसकी असली शक्तियों का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। भय मुक्त जीवन पाने के लिए मनुष्य को मेरी शरण में आ जाना चाहिए।

५०- अपनी शक्तियों को कम करने तथा अपने मन में भय को जगाने की प्रक्रिया मनुष्य स्वयं करता है, यदि वह मेरी छत्रछाया में रहे तो किसी और के लिए जगह ही नहीं बचेगी।

Also Read: Most Beautiful Life Status in Hindi

FINAL WORDS: उम्मीद है आपको ये Shiva Quotes अच्छे लगे होंगे, शिव के करीब जाने से तन मन की शुद्धि होती है तथा मन से विकार दूर हो जाते हैं।

2 thoughts on “Shiva Quotes in Hindi | 50 Powerful Teaching By Lord Shiva”

Leave a Reply to bhagavad gita quotes in hindiCancel reply

Discover more from MYSTIC MIND

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading