Scripting Technique in Hindi- Law of attraction के बारे में आज सभी बात करते हैं। प्रकृति के इस नियम को फॉलो करके अपने सपनों को पूरा करने की भरपूर कोशिश भी करते हैं। कुछ लोगों को सफलता मिल जाती है और कुछ लोग कोशिश ही करते रह जाते हैं।
लॉ आफ अट्रैक्शन का ही एक हिस्सा है जिसे हम कहते हैं “स्क्रिप्टिंग मैथड”। यदि आप के पास बड़े सपने हैं जिन्हे पूरा करने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करते हैं तो यह आर्टिकल आपको आपकी मेहनत का फल जल्दी मिलने में मदद कर सकती है।
इस आर्टिकल में मैं आपके साथ scripting मैथड को विस्तार में डिस्कस करूंगी। ताकि आप इसे समझकर, इसका सही प्रकार से प्रयोग करके अपने मनचाहे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें।
तो सबसे पहले बात करते हैं कि स्क्रिप्टिंग मैथड क्या है और यह कैसे काम करता है। मेरी कोशिश होती है कि किसी भी विषय के बारे में मैं अधिक से अधिक सरल शब्दों में समझाऊं ताकि आप अच्छी तरह समझ सकें।
Meaning of Scripting Technique in Hindi
तो स्क्रिप्टिंग का सिंपल मीनिंग है लिखना, यानि अपने विचारों को अपने दिमाग से बाहर निकलकर पन्ने पर लिख देना। उन विचारों या भावनाओं को फिजिकल रुप यानी शब्दों में बाहर निकाल देना।
मानव मस्तिष्क इतनी तीव्र गति से चलता है कि एक विचार के बाद विचारों की लड़ी लग जाती है, यउसे विराम देना मुश्किल हो जाता है। किंतू यदि कोई उसे विराम देकर एक ही विचार पर लगातार फोकस करना सीख जाए तो उसके लिए आकर्षण के नियम को यूज करना अत्यन्त सरल हो जाता है।
ऐसे में scripting, आपके विचारों को विराम देने, एक ही विचार पर फोकस करने और अपनी मनचाहे जीवन को आकर्षित करने का बहुत ही आसान और प्रभावी तरीका है।
जब आप एक ही विचार या इच्छा को पेपर पर लिखते हैं, एक बार लिखते हैं तो वो चार गुना असरदार होता है। एक बार आपके मन में, दूसरी बार पेपर पर और तीसरी बार ब्रह्मांड से होकर चौथी बार वापस आपके मन में।
इस प्रकार scripting अन्य तरीकों की तुलना में अधिक प्रभावी तरीका है। मुझे उम्मीद है कि अब आप इस तरीक़े के अवश्य आजमाना चाहेंगे। तो इसे शुरु करने या अधिक पप्रभावी बनाने के लिए कुछ बातों का विषेष ध्यान रखें।
तो चलिए जानते हैं कि वे कौन सी बातें हैं जो आपकी स्क्रिप्टिंग प्रैक्टिस को अधिक असरदार बना सकती हैं।
Important Factors about Scripting Technique in Hindi
१- Scripting मीनिंग राइटिंग
राइटिंग के लिए दो चीजें महत्त्वपूर्ण है, पेपर और पेन। तो आप अपने जीवन की रूपरेखा जिस पेपर पर लिखने जा रहे हैं, वह पेपर कैसा होना चाहीए? या आप जिस कलम से अपनी तकदीर, अपना भविष्य लिखने जा रहे हैं, वह कलम कैसी होनी चाहिए?
मुझे उम्मीद है कि आप एक उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं तो उसके लिए जिस पेपर और पेन का इस्तेमाल करें वह भी उतनी ही सुन्दर और आकर्षित हो। जब भी आप इस काम लिए पेपर और पेन का चुनाव करें, देखें कि कौन सी पेन और कौन सा पेपर या डायरी आपको अपनी तरफ़ खींच रही है।
जिसकी तरफ खिंचाव महसूस हो उसे ले लें। दुसरा महत्त्वपूर्ण हिस्सा है कि अपनी इच्छाओं के अकॉर्डिंग ही पेन का कलर सिलेक्ट करें।
Also Read: अवसाद से मुक्ति दिलाने वाले 4 प्राणायाम
२- समय और स्थान
आप अपने जीवन को शेप दे रहे हैं, तो सोचिए कि वह समय और स्थान कितना स्पेशल होना चाहीए जो आपका जीवन बदलने वाला है। एक स्थान अपने लिए चुनें जहां आप शान्ति से बैठकर अपने सपनों को लिख सकें।
स्थान के साथ समय भी अत्यन्त महत्त्वपूर्ण पहलू है।। यदि सम्भव हो तो अमृतवेला अर्थात सुबह ३ से ५ बजे के बीच लिखें। दुसरा महत्त्वपूर्ण समय शाम के ६ से ७ बजे का है।
यदि ये दोनों ही समय आपके लिए सम्भव न हो तो आपके हिसाब से एक समय चुनें। बस ध्यान रखें कि यह काम नियमत उसी समय पर करना है तो डिस्टरबेंस न हो।
३- Mix Your Emotions in Scripting Technique in Hindi
जब आप अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हैं और उसे लिखना प्रारंभ करते हैं तो उसे पूरे ध्यान से लिखे। कोशिश करें कि आपका लक्ष्य और शब्द आपस में बिल्कुल मैच करते हों। लिखना शुरु करने से पहले एक बार आँखें बंद कर अपने आपको सफल होते या अपने सपने को पूरा होते देखें।
जब आप अपने मस्तिष्क में अपने सपने को जीते हैं तो आपके भीतर एक इमोशन की उत्त्पति होती है। उस इमोशन को अपने जहन में कैद कर लें। और बीच बीच में लिखना रोकर उस तस्वीर को अपनी आंखों के सामने लाएं और उसी इमोशन को महसूस करें।
ऐसा करने से दिन में कई बार आप अपने अवचेतन मन को आपके सपने साकार करने के का हुकुम देते हैं।
५- निरंतरता
स्क्रिप्टिंग तकनीक उन उन लोगों के लिए काम नहीं करती जो लोग कुछ दिन करके छोड़ देती हैं। या फिर समय, स्थान परिवर्तित करते रहते हैं। या फिर किसी दिन लिखते हैं और किसी दिन भूल जाते हैं, या किसीकारणवश समय की कमी के कारण नहीं लिख पाते।
तो आपके सपने उतनी ही जल्दी साकार होते हैं जितना उनका आपके जीवन में महत्त्व होता है। जिस प्रकार आप अन्य महत्त्वपूर्ण बातों के लिए समय निकलते हैं उसी प्रकार आपको इस काम को महत्त्व देना होगा। और इसे अपनी प्रायोरिटी लिस्ट में टॉप पर रखना होगा।
चाहे कुछ भी हो जाएं, नियमित रुप से,। निर्धारित समय और स्थान पर बैठकर इस पुरी प्रक्रिया को अवश्य दोहराएं। ऐसा करके आप स्वयं को ही नही बाकी ब्रह्मांड को भी अपनी इच्छाओं की तीव्रता का, उसके महत्त्व का संदेश देते हैं।
Also Read: चंद्र नमस्कार कैसे करें तथा इसके लाभ
६- विश्वास करें
हम जीवन में जो कुछ भी प्राप्त करते हैं, जैसा भी जीवन जीते हैं, जाने अंजाने में हमने ही उसे आकर्षित किया रहता है। अब जब आप कॉन्सिसस होकर अपने जीवन को एक नई दिशा देने जा रहे हैं, अपने सपनों को साकार रुप देने जा रहे हैं, तो आपको उसपर विश्वास करना होगा।
एक बात याद रखिए कॉन्शियस होकर लिए गए फैसले में बहुत ताकत होती है। इसलिए अपने अंदर उस विश्वास को कायम रखें कि आपका यह प्रयास सफल होने वाला है।
ईश्वर को, इस ब्रह्मांड को समाय समय पर अपनी कृतज्ञता दर्शाते रहें। कुछही दिनों में आप अपने जीवन में उसी दिशा में अग्रसर होने लगेंगे जहां जाने के लिए, जिसे पाने के लिए आपने scripting शुरु की थी।
Final Words about Scripting Technique in Hindi: उम्मीद है, इन नियमों पर चलकर आप अपना मनचाहा जीवन, मनचाहा जीवन साथी और अन्य सपनो को अवश्य स्वीकार करेंगे।
आर्टिकल अच्छा और इनफॉर्मेटिव लगा हो तो लाईक कॉमेंट शेयर ज़रूर करें। यूट्यूब पर इस विडिओ को देखने के लिए लिंक पर जाएं।
आपका दिन शुभ हो।
4 thoughts on “ऐसे करें अपने सपने साकार | Scripting Technique in Hindi”