Most Successful Small Business Ideas In Hindi: क्या आप भी घर बैठे किस तरह का बिजनेस करें? इस बात से परेशान है। आप कोई छोटा बिजनेस तो शुरू करना चाहते हो लेकिन आपको कोई अच्छे से मार्गदर्शन नहीं मिल पाता तो चिंता की कोई बात नहीं है।
आज हम आपको Most Successful Small Business Ideas के बारे में बताएंगे जिससे आपको इन बताए गए बिजनेस में से कोई भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं ।
आपको थोड़ा बहुत इनवेस्ट करना होगा और उस बिजनेस के बारे में आपको जानकारी यहां मिल जाएगी। यदि आपको किसी चीज में इंटरेस्ट है या आप उसमे बहुत अच्छे हो तो आप अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं ।
अगर आपके पास कोई इनवेस्ट नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आपको सरकार के जरिए आपका नया बिजनेस शुरू करने के लिए सहायता भी मिलती है।
तो चलिए अब हम जानते है कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करें? वैसे तो बहुत सारे Most Successful Small Business Ideas List हैं। लेकिन हम उन्हीं Business के बारे मे बताएंगे जिसे हर कोई आसानी से शुरू कर सके और उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो।
Also Read: सफल व्यापार के 7 गूढ रहस्य
आइए जानते हैं कि पहला Most Successful Small Business Ideas क्या है?
Most Successful Small Business Ideas
1- Ice Cream | आइसक्रीम बनाना
अभी गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में लोगों के गले बहुत जल्द ही सुख जाते हैं। ऐसे में आप उन सभी की मदद कर सकते हैं Ice cream बना कर या बेच कर।
क्योंकि गर्मी में आप हो या फिर हम ठंडा ice cream देखते ही खाने की इच्छा तो सभी की होती है। ऐसे में आप इस ice cream business के जरिए अच्छा मार्केट पकड़ सकते हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
Ice Cream कैसे बनाएं
फूल फैट क्रीम: 150 ग्राम
दूध: 150 ग्राम
चीनी: 3 चम्मच
ड्राई फ्रूट्स
नमक 3 चम्मच
वैनिला एसेन्स: ½ चम्मच
जिपलॉक बैग/प्लास्टिक : 2.
बर्फ: 1 कटोरा
Ice Cream बनाने के लिए आपके पास ऊपर बताए गए साधन सामग्री होनी चाहिए ताकि आप आसानी से Ice Cream बना सकें। आपको सिर्फ उसके बाद फ्लेवर को ही चेंज करना होगा।
आइसक्रीम बनाने की विधि :
- सबसे पहले आपको क्रीम, दूध, और चीनी मिक्स कर दें। उसे अच्छे से मिला दें।
- उसके बाद आपने जो मिक्सर बनाया है उसमें वनीला एसेन्स डल दीजिए।
- आप इसे प्लास्टिक के कटोरे में रख दे ताकि दूध डालते समय कोई परेशानी न हो।
- उस मिक्सर को प्लास्टिक की थैली में डाल दीजिए और अच्छे से रबर बैंड की सहायता से बंद कर दिजिए।
- अब दो चम्मच जितनी बर्फ डाल दें। उसमें दूध वाली थैली डाल दीजिए। उसमें और भी ऊपर से बर्फ और और नमक डाल कर लाक कर दीजिए।
- फिर उसको किसी भी तौलिए से ढक दीजिए।
- फिर उसे 5 से 7 मिनिट तक अच्छे हिलाएं।
- उसके बाद जिप लॉक की थैली से दूध की ठली को निकाले। आपको देखने को मिलेगा कि दूध अच्छे से जम गया होगा।
- फिर उसे निकाल कर किसी कटोरे में निकाल लीजिए।
फिर उसे थोड़ा ड्राई फ्रूट से डेकोरेट कर दीजिए और आपकी Ice Cream रेडी है।
आइस क्रीम का धंधा Most Successful Small Business Ideas in India में से एक है।
Ice Cream Business Me कितनी लागत होगी
अगर आप भी इसे शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से शुरू कर सकते हैं। उसके लिए आपको कोई छोटी सी शॉप खोलनी होगी या आप अपने घर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
आप इस Ice Cream के बिज़नेस को 5 से 10 हजार के लागत में या उससे भी कम लागत में शुरू कर सकते हैं। यह तो हुआ Ice Cream Business इसके अलावा और भी बिजनेस idea है अब हम उसे जानते हैं।
Also Read: जैविक खेती के फायदे और नुकसान
आइए जानते हैं कि दूसरा Most Successful Small Business Ideas क्या है?
2- Book Rent | किताबें किराए पर देना
अगर आपको बुक पढ़ने का शौक है तो आपके पास बहुत सारी किताबें होंगी। जो आपने पढ़ ली होगी तो आप उन सभी बुक्स को रेंट पर दे सकते हैं।
उसमें आप अपनें हिसाब से रेंट चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपका ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं होगा। क्योंकि आपको वही बुक देनी है जो आपने पढ़ ली है।
यदि आप अगर इस आइडिया को एक बिजनेस मैन के रुप में देखते हैं तो जिस भी बुक पर ज्यादा डिमांड है वह बुक भी बुक स्टोर या ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते हैंऔर उसे भाड़े पर दे सकते हैं।
आप इसके लिए कोई जगह अर्थात एक रूम रेंट पर ले सकते हैं। और फिर वहाँ लोग आएंगे और आपकी बुक पढ़ेंगे।
हमने इस बिज़नेस आइडिया के बारे में इसलिए बताया है और आप यह ब्लॉग भी इतने ध्यान से पढ़ रहे हैं तो आपको ज़रूर बुक पढ़ने का भी शौक होगा। तो आज ही शुरू करें यह नया बिजनेस।
किताबें किराए पर देना Most Successful Small Business Ideas में से एक है। यह धंधा शहरों में काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है। अगर आपको यह आइडिया पसन्द नहीं आया तो आपके लिए और भी बिजनेस आइडिया हैं आप इन्हें भी पढें।
आइए जानते हैं कि तीसरा Most Successful Small Business Ideas क्या है?
Also Read: सफलता के 11 सरल एवं प्रभावी सूत्र
3- Property Rent | घर किराए पर देना
आपको तो पता ही होगा कि आजकल शहरों में कितने महंगे रूम भाड़े पर मिलते हैं। जमीन की कीमत ही आसमान छू रही है। ऐसे में आपकी कोई प्रॉपर्टी है या कोई घर है और आप उसका उपयोग नहीं कर रहे तो आप उसे किराए पर दे सकते हैं।
वहां से भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए और भी जानकारी इस प्रॉपर्टी रेंट बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
घर रेंट पर देने पर कितना मुनाफा होगा
अगर आपको घर रेंट पर देना है तो आप आसानी से घर को रेंट पर दे सकते हो। उसके लिए आपका घर अच्छे लोकेशन पर होना चाहिए। यदि अच्छी जगह पर नहीं है फिर भी आपको किराएदार मिल जाएगा।
आप इस घर से अच्छा मुनाफा हर महीने ले सकते हैं। आप कीतना मुनाफा कमा सकते हैं यह तो आपके घर के फर्नीचर, घर का डिजाइन, घर की जगह पर निर्भर करता है।
अगर आपने यह सब अच्छा बनाया है तो आप उससे अच्छा मुनाफा 20 से 30 हजार भी कमा सकते हो। कमरे किराए पर देना Most Successful Entrepreneur Small Business में से एक है।
आइए जानते हैं कि चौथा Most Successful Small Business Ideas क्या है?
4- पेपर कप और पेपर प्लेट बिजनेस
आजकल भारत सरकार ने प्लास्टिक की वस्तुओं को बैन किया है। पेपर की वस्तुओं को ज्यादा प्रधान्यों दिया जाता है।
ऐसे में मार्केट में पेपर के डिश और चाय के कप की बहुत डिमांड है तो आप इस business को भी शुरू कर सकते हैं। पेपर प्लेट एक Best Business to Start With Little Money आइडिया है।
तो चलिए जानते है और भी जानकारी इस business ke बारे में।
पेपर कप और पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू करे
अगर आप भी पेपर कप का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ मशीन खरीदने होगे।
कप के लिए पेपर Row Material खरीदना होगा फिर आप आसानी से आप Paper Plate Aur Cup Banane Ka Business शुरू कर सकते हैं। इसकी मशीन आपको 2 से 3 लाख के अंदर मिल जाएंगे।
पेपर कप और पेपर प्लेट कैसे बनाए
उसके लिए आपके पास जो भी मशीन आपने खरीदा है। उसकी सहायता से आप कप बना सकते हैं। सबसे पहले आपने जो रो मैटीरियल पेपर खरीदे हैं उन्हें अच्छे से मशीन में सेट करना होगा।
उसके बाद मशीन को चालू कर दीजिए। मशीन अपका सारा काम कर देगा आपको सिर्फ मशीन की दूसरी ओर से कप उठाने है और पैकिंग शुरू कर देनी है।
पेपर कप और पेपर प्लेट के बिजनेस में कितना मुनाफा होगा?
इसमें आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा। आपको कप या डिश को पैकेट के हिसाब से बेचना होगा। आप उसका दाम आपके हिसाब से रख सकते हैं। या जो कीमत मार्केट में चल रही है उसपर भी बेच सकते हैं।
पेपर कप और पेपर प्लेट के लिए ग्राहक कहाँ ढूंढे?
उसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी ग्राहक आपके पास खुद चल के आएंगे। सिर्फ आपको अच्छे और अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने हैं।
लोगो को टिकाऊ उत्पाद बड़े पसन्द आते हैं। आप उसके लिए चाय के ठेले वालों से या इवेंट मैनेजमेंट वालों से सीधा सम्पर्क करके भी ऑर्डर ले सकते हो। आइए जानते हैं कि पांचवा Most Successful Small Business Ideas क्या है?
5- किराना स्टोर | Grocery Shop Business
अगर आपकी एरिया में कोई भी Grocery Shop नहीं है तो आप आपकी एरिया में Grocery Shop का भी बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
उसके लिए तो आपको ज्यादा पैसे की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। इस बिज़नेस में आपको आसानी से ग्राहक मिल जाएंगे।
Grocery Shop कैसे शुरू करे
Grocery Shop को शुरू करने के लिए आपको Grocery सामान की जरूरत पड़ेगी। वो आप अपनी शॉप में भर दीजिए फिर आपकी शॉप शुरू। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है।
आपको सिर्फ सामान लाना है और बेचना है और उसका सीधा मुनाफा आपको मिलेगा।
तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे बिजनेस जिसे आप घर बैठे कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।
Final Words: उम्मीद है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको कई सारे नए आइडियाज मिले होंगे। सबसे महत्वपूर्ण आप इसमें से भी कोई एक बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इन कुछ Most Successful Small Business Ideas जानने के बाद यदि आप इन पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि इन विच बिजनेस को शेयर करने में कम मेहनत तथा ज्यादा मुनाफा है।
यदि यह लेख आपको ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी लगा हो तो दूसरों के साथ साझा कर उनका सहयोग करें।
भविष्य में ऐसे ही जानकारी भरे अन्य लेखों को पढ़ने के लिए इस पेज को बुकमार्क अवश्य करें।
सबका मंगल हो।
1 thought on “घर बैठे कौन सा बिजनेस करें | Most Successful Small Business Ideas”