Life Status in Hindi: जीवन के 60 बेहतरीन स्टेटस

Life Status in Hindi- ज़िन्दगी का स्टेटस दिखाने के लिए भौतिक चीजों की ज़रूरत नहीं क्योंकि ज़िन्दगी अपने आप में एक स्टेटस है। ज़रा शब्दों पर ध्यान दें – Life Status! भौतिक वस्तुएं तो जीवन को आसान और आरामदायक बनाने का माध्यम मात्र हैं।

जीवन का यह स्टेटस आपके पास होना अपने आप में एक आशीर्वाद है। जब भी जीवन में उदासी का अनुभव हो, एक बार इस पोस्ट पर आकर इसे पढ़ लीजिएगा।

हम आपके लिए ऐसे ही ६० बेशकीमती Life Status लेकर आए हैं जो आपको ज़िंदा रहने के लिए शुक्रगुजार होना सीखा देंगे।

Advertisement

Status for Life in Hindi

“ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना….” इस गीत से आप अनजान तो नहीं होंगे। लेकिन अक्सर परिस्थितियां इस गीत से अलग कर देती हैं। मेरा ऐसा मानना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, आप उसे बदलने की ताकत रखते हैं। बस, स्वयं से भरोसा ना उठने दें और कोशिश करते रहें। हालातों से लड़कर हमने भी अपने जीवन को अलग मुकाम पर लाया है। कुछ ऐसे ही Life Status आपके लिए लेकर आए हैं, उम्मीद है, आपको पसंद आएंगे।

Life Status by Mystic Mind

१- एक बार मिली है ये ज़िन्दगी, ऐसे जिओ कि दिलों में छाप छोड़ जाओ!

Advertisement

२- आसान ज़िन्दगी की उम्मीद नहीं करते हम, सपने हद से बाहर की जो देखते हैं!

३- जीवन तलाशते रहने के लिए थोड़े ही मिला है,
हम जैसे लोग इसे खुद बना लेते हैं!

४- आइसक्रीम खाओगे नहीं तो पिघल जाएगी,
ज़िन्दगी जिओगे नहीं तो गुज़र जाएगी!

Advertisement

५- चमकती धूप कभी कभी जला देती है,
जीवन में बरसात की छाया भी अहमियत रखती है।

६- जिंदगी गलतियों का गोदाम है, करोगे नहीं तो सीखोगे कैसे?

७- लचीली चीजों की उम्र ज्यादा होती है, जीवन में परिस्थिति अनुसार गिरना और संभालना सीखो!

Advertisement

८- ज़िन्दगी पर भी ज़रा भरोसा रखना सीखो,
कभी कभी हम हालत को नहीं बल्कि हालात हमें बदल देते हैं!

९- ख्वाहिशें सितारों में जीने की हो तो लोगों में नहीं, अपने सपनों में उलझना सीखो!

१०- ज़िन्दगी यूं ही गुलज़ार नहीं होती,
छोटे कदम और बड़े बदलाव इसे खूबसूरत बनाते हैं।

Advertisement

Also Read: Never ever give up quotes in Hindi

Happy Life Status in Hindi

खुशियां किसी चीज़ या परिस्थितियों में नहीं बल्कि आपके मन में होती हैं। परिस्थितियां तो बस एक जरिया होती हैं उन्हें बाहर निकालने का। यदि आप उस खुशी को हर वक्त अनुभव कर सकें तो जन्नत की कामना खत्म हो जाएगी। कुछ ऐसे ही Happy Life Status हम आपके लिए लेकर आए हैं, पसंद आए तो कॉमेंट करके ज़रूर बताइए।

११- खुश रहने के लिए महल और मर्सिडीज़ नहीं,
दिल में बचपना और समय की पहचान होनी चाहिए!

Advertisement

१२- खुश रहना है तो दूसरों को देखने के बजाय अपने सपनों पर नजरें टिकाए रखना सीखो!

१३- जीवन को खुशहाल बनाना है तो सरल और सच्चे रहना सीखो।

१४- चाहे जितना आज़मा ले तू जिंदगी, हार मानना मेरी मुकद्दर में नहीं लिखा है।

Advertisement

Life Status by MysticMind

१५- तकदीर के भरोसे वो लोग बैठते हैं जिनमें हिम्मत नहीं होती,
हमने तो तकदीर की कलम अपने हाथों में ले रखी है।

Positive Life Status in Hindi

ज़िन्दगी भावनाओं से भरी पड़ी है, जो हालात के हिसाब से निकलते रहते हैं। विपरीत परिस्थितियों में उदास होने से बचें, क्योंकि एक बार यदि आप नकारात्मक भावनाओं की चपेट में आ गए तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। हम आपके लिए कुछ Positive Life Status लेकर आए हैं। जब भी नकारात्मक विचार मन में आए, पढ़ लीजिएगा।

Advertisement

१६- जब चारों तरफ नफरत की आग लगी हो तो मुस्कुराते रहना सीखो। जलने वालों को भी ठंडक मिलेगी!

१६- जो लोग तुम से जलते हैं हमसे दूर ना भागो, ये वह लोग हैं जो तुम्हें उनसे ऊपर होने का एहसास दिलाते हैं।

१७- झुकने का मतलब यह नहीं कि हम गिरे हुए हैं, वह तो हमारी संस्कृति है और हम अदब दिखाते हैं।

Advertisement

१८- गिरने की आदत नहीं सीखी कभी क्योंकि हालातों के हिसाब से चलने का हुनर आता है हमको।

१९- हम उनके पीछे नहीं भागते जो हमें नजरअंदाज करते हैं, खुली बाहों से स्वागत करने वालों से फुर्सत ही नहीं मिलती।

२०- दुश्मन को दोस्त बनाना हमारी आदत है। दुश्मनों की संख्या कम करने का सबसे आसान तरीका जो है।

Advertisement

२१- नफरत करो या मोहब्बत करो मैं फिर भी सितारों में चमकने वाला सबसे चमकीला सितारा हूं।

२२- हवा का रुख बदलने का शौक नहीं हमें, अपने रास्ते हम खुद तय करते हैं।

२३- दूसरों में कमियां देखना कमजोर नजर की पहचान है, हमारी नजर तो हमेशा बेहतर चीजें तलाश करती हैं।

Advertisement

२४- मुझे गिराने के बारे में सोचना भी मत क्योंकि जिंदगी ने कोशिश की थी और हार गई।

२५- हारने की आदत नहीं है हमें, क्योंकि जीतने के अलावा कोई दूसरा लक्ष्य नहीं रखा हमने।

Life Status

Advertisement

२६- सूरज के साथ चलना पसंद है मुझे क्योंकि कोई कितना भी नजरअंदाज करें वह चमकता ही है।

२७- हम उनमें से नहीं जिन्होंने कभी गलती नहीं की, हम उन लोगों का हिस्सा हैं, जिन्होंने अपनी गलतियों के बाद ऊंची छलांग लगाई है।

२८- किसी और का जीवन देखने की आदत नहीं है हमें,
हमें तो अपने सपनों से ही फुर्सत नहीं मिलती।

Advertisement

२९- मेरे स्वाभिमान को ठोकर लगाने की कोशिश मत करना, यह कोई खाली डिब्बा नहीं, अनुभव से भरा पड़ा भंडार है।

३०- अपनी सफलता किसी और के नजरिए से नहीं, अपने हुनर से नापते हैं हम!

Also Read: Motivational status in Hindi

Advertisement
2 Line Life Status

कभी- कभी अपनी भावनाओं या जीवन को बताने के लिए दो पंक्तियां ही काफ़ी हो जाती हैं। कहते हैं ना, कम बोलो, मगर ऐसा बोलो कि शब्द गूंजते रह जाएं। उम्मीद है हमारे ये 2 Line Life Status आपके मन को उमंग तथा उत्साह से भर देंगे।

३१- ज़िन्दगी सबसे खूबसूरत बला है,
ना मरने की इजाज़त देती है, ना जीने का बहाना!

32- इतने भी इम्तिहान ना ले ऐ ज़िंदगी, तेरे ही सिखाए हुए हैं हम, टूटना हमारी फितरत में नहीं है।

Advertisement

Life Status by MysticMind

३३- मुश्किलें तो असली मोटिवेशन है हमारी, बाकी सब तो सफ़र में मिलने वाले राही हैं।

३४- आसान होगा तो सभी कर लेंगे, हमें तो मुश्किल चीजें ही अपनी ओर खींचती हैं।

Advertisement

३५- डर को हराना हमनें डर से ही सीखा है, बहुत पहले सुना था ज़हर ही ज़हर को काटता है।

३६- ज़िन्दगी ही एक गुरु है हमारी जिसने हमें गिरना और उठना सिखाया है, इससे मुंह मोड़ना तो बेवफ़ाई होगी!

३७- ज़िन्दगी के जिस पहलू को हमने करीब से देखा है, उसे देख लोगे तो प्यार हो जाएगा इससे!

Advertisement

३८- ये जो सांसें हैं ना, ज़िन्दगी का तोहफ़ा है, इसे कोसना बंद करो, उठो, जागो और इस तोहफ़े के लिए शुक्रिया अदा करो।

३९- ज़िन्दगी के सफ़र में यूं तो कई हमसफ़र मिले लेकिन मंज़िल तक सिर्फ यही साथ देती है!

४०- आईने सी है ज़िन्दगी, नज़रों में मोहब्बत भरकर तो देखो, सबसे ज्यादा तुमसे प्यार यही करती है!

Advertisement

४१- कमियां निहारना भी नज़र की कमज़ोरी है, ऊंचे उठो और खयालातों को शाही भोजन खिलाओ।

४२- आंखों में तिनका गया तो निकाल फेंकते हो, मन से कचरा निकालना कब सीखोगे!

४३- ज़िन्दगी कभी तकलीफ़ नहीं देती महोदय, तकलीफ़ तो वो देते हैं जिसे तुम अपना कहते हो!

Advertisement

४४- सफ़र का एक ही हमसफ़र है, बाकी सब आते जाते मुसाफ़िर हैं!
माफ़ करना पर उलझने के लिए समय नहीं अब!

४५- मुस्कराकर जीने की आदत डालोगे, तो बहाने और आएंगे, ज़िन्दगी बस इरादे आजमाती है दिखावे नहीं!

Happy Life Status in Hindi

ज़िन्दगी में उतर- चढ़ाव ना हो तो मज़ा नहीं आयेगा। ज़रा सोचिए, उम्र के हर पड़ाव पर झूला हर किसी को पसंद आता है। आपको पता होता है कि कब वो नीचे तथा कब ऊपर जाने वाला है। जीवन भी बस ऐसा ही है, अंतर सिर्फ इतना है कि आपको पता नहीं है कि ऊपर या नीचे का सफ़र कब खत्म होगा।

Advertisement

सच तो यह भी है, कि अनजान राहों पर अनजाना सा भय होता है पर अक्सर सबसे शानदार सफ़र उन्हीं राहों पर होते हैं। तो, बस ज्यादा सोचिए नहीं, हर हाल में खुश रहिए। उम्मीद है आपको हमारे Happy Life Status पसंद आएंगे।

४६ – सपने देखते रहो, ज़िन्दगी में रंग भरने का काम सपने ही करते हैं!

४७- खुशहाल जीवन का एक ही फॉर्मूला है, काम वही करो, जो धड़कनें बढ़ा दे।

Advertisement

४८- खुशियों को निमंत्रण देना है तो उनके साथ रहो जो तुम्हें खुश रहने को उकसाते हैं।

४९- ज़िन्दगी एक सफ़र है, मोहब्बत महसूस करनी है तो इस सफ़र से प्रेम करना सीखो।

५०- जिन्हें ज़िन्दगी से प्रेम है, चिंता उनसे कोसों दूर रहती है!

Advertisement

५१- खुशियां और गम तो मानसिकता है, ज़िन्दगी तो वही देती है जो उससे मांग लो!

५२- जोड़ना या तोड़ना, जीवन का हिस्सा है, खुश रहना है ज़िन्दगी से प्रेम और आगे बढ़ना सीखो!

५३- तोहफों की ज़रूरत नहीं हमें, ज़िन्दगी खुद बेमिसाल तोहफ़ा है जो किसी चीज़ की कमी नहीं होने देती!

Advertisement

५४- मुसीबतों से भागना कायरता है, हम तो उसके साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं।

५५- ज़िन्दगी की खूबसूरती किसी वादियों से कम नहीं, समतल ज़मीन तो रेगिस्तान कहलाती है।

५६- जीवन की खुशियां भोगी बनने में नहीं बल्कि योगी बनने में है।

Advertisement

५७- जीवन का आनंद ठहरने में नहीं बल्कि सफ़र पर चलते रहने में है।

५८- असली खुशी कुछ हासिल करने में नहीं बल्कि उसे पाने के लिए की गई जद्दोजहद में है!

५९- खुशियां दीवाली के उन दियों के जैसी है, जो एक दूसरे को जलाकर उजाला फैलाती हैं!

Advertisement

६०- ज़िन्दगी भी उस प्रकृति का हिस्सा है जो मौसम के साथ बदलती है, खुश रहना सीखो!

Final words: यदि आपको ये Life Status पसंद आए हो तो कॉमेंट करके ज़रूर बताएं तथा दूसरों के साथ भी साझा करें।

धन्यवाद 🙂

Advertisement

2 thoughts on “Life Status in Hindi: जीवन के 60 बेहतरीन स्टेटस”

Leave a Reply

%d bloggers like this: