Ignorance Quotes in Hindi: 71 सुविचार जो आपकी कीमत बढा देंगे

Ignorance Quotesमनुष्य अक्सर सबसे ज्यादा दुःखी होता जब उसे मनचाहा सम्मान नहीं मिलता है। चाहे वे आपके खास मित्र हों चाहे जान पहचान वाले। चीज़ों की चाहत ही उसकी सबसे बड़ी अज्ञानता है। जीवन में खुश रहना है तो चाह सिर्फ स्वयं से रखना ज्ञान तथा समझदारी है।

अक्सर मैंने देखा है कि आज के युवा उन लोगों के प्रेम में पड़कर अपनी खुशियों की बलि चढ़ा देते हैं जो उन्हें भाव भी नहीं देते।

जीवन जीने का नाम है, कुछ करने और सम्मान कमाने का नाम है। जब आप अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लालाइत रहते हो और उसी दिशा में काम करते हो तो बाकी चीजें और लोग खुद आपके पीछे आते हैं।

Advertisement

यकीन मानों, जिनके पीछे दुनिया भागती है उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके साथ है और कौन उनके विरोध में।

इस पोस्ट में कुछ ऐसे Ignorance Quotes हैं जो आपको अपने जीवन पर focus बढ़ाने में उत्साहित करेंगे।

Quotes for Ignorance

१- इग्नोर ही करना है तो लोगों को करो क्योंकि वो आवाज़ जो तुम्हारे अंदर से आती है, तुम्हें राह दिखाने के लिए होती है।

Advertisement

२- अपने ख्वाबों को कभी नज़रंदाज़ मत करना, ये रूठ गए तो रास्ता भटक जाओगे।

३- तुम्हारी बेरुखी से हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता, जिसकी मंज़िल उसके सपनों की राह से गुजरती है उसकी चाह तक़दीर को भी होती है।

Ignorance Quotes by Mysticmind

Advertisement

४- Ignorance Quotes- अपने होने पर गुरूर तब आया जब उनकी नज़रे झुंकी जो मुझे नाकाबिल समझते थे।

५- तुम्हारी बेरुखी तुम्हारी बेवकूफियों का सबूत है, जिन्होंने सत्य की खोज नहीं की उन्होंने क्या खाक जिया!

६- वो अनदेखी डगर मेरा जुनून है, जिसपे जाने से पहले डर तो लगता है पर धड़कने जाने को उतावली होती हैं।

Advertisement

७- जब तक हम तवज्जो देते हैं, इतरा लो तुम भी क्योंकि जब हम नजरअंदाज करते हैं तो पलटकर नहीं देखते।

Ignorance Quotes in Hindi

८- बीते दिनों को नजरंदाज करो, जो गुज़र गए वो लौटकर वापस नहीं आया करते!

Advertisement

९- Ignorance Quotes- हमने भी सीखा तुम्हीं से ये सलीका, जो नज़रों में ना रखे उसे नजरअंदाज कर डालो।

१०- बेशक बेमिसाल होंगे तुम, जो मेरी कदर ना करे वो मेरे लिए मायने नहीं रखता।

Also Read: Life Status in Hindi: जीवन के 60 बेहतरीन स्टेटस

Advertisement

Ignorance Quotes- Ignorance Thought in Hindi

११- अपने ज़मीर की आवाज़ को अनदेखा करने वाले अक्सर दुनिया के शोर में खो जाते हैं।

१२- यूं ज़िन्दगी बरबाद न करो उनको पाने के लिए, जिनकी नज़रों में तुम्हारी कभी कोई कीमत ही नहीं थी.

१३- जो तुम्हें चाहते हैं वो तुम्हारी रूह देखते हैं, जो दौलत और शोहरत से तुम्हें परखे उनसे दूरी बना लो।

Advertisement

१४- Ignorance Quotes तुम्हारी मुस्कुराहटें जब किसी को खटकने लगे तो समझ लेना कि तुम उससे ऊंचे उठ रहे हो।

१५- किसी की नज़रों में जगह बनाने के लिए खुद को नज़रों में कभी मत गिरना, ये वो लोग हैं जिनकी नज़रे तुम्हारी रोशनी झेल नहीं पाएगी।

१६- अपना मुकद्दर अपनी जेब में रखना सीखो, सबको खुश करते बैठोगे तो कहीं के नहीं रह जाओगे।

Advertisement

१७- जो आज तुम्हारी कद्र नहीं करते उनसे इतने ऊंचे उठ जाओ कि वो सीढियां चढ़कर भी तुम तक पहुंच ना पाए।

Ignorance Quotes in Hindi

१८- अपने दिल के आशियाने में पनाह उनको दो जो वहां रहने की हैसियत रखते हो, दिल कोई सस्ती जगह तो नहीं है ना!

Advertisement

१९- Ignorance Quotes जब हमने आजमाया तो बुरा लगा, तुम्हें खुश रखने की चाहत में ना जाने कितने ज़ुल्म सहे हमने!

२०- हर बार जमाने की फिकर और अनजानों की कदर की हमने,
बेगैरत हैं वे लोग यहां पर, जिनकी यादों में जागती रातें बसर की हमने।

Also Read: Golden Thoughts about Life in Hindi

Advertisement

Quotes on Ignorance

२१- कभी किसी को इतनी तवज्जो ना देना कि तुम्हें अनदेखा करने की हिम्मत उसकी ताकत बन जाए!

२२- जो लोग तुम्हें अनदेखा कर जाएं उनकी तरफ़ हमेशा अपनी पीठ रखना, उनके लिए वही जगह सुरक्षित है!

Ignorance Quotes in Hindi

Advertisement

२३- बुरे समय में साथ ना देने वालों की पहचान करना सीखो, ये वो लोग हैं जो तुम्हारी ज़िन्दगी तो क्या नज़रों में रहने लायक भी नहीं!

२४-जो लोग तुम्हारा हाल जानने के लिए लाख कोशिशें करें उन्हें अनदेखा मत करना, बस यही लोग हैं जिंदगी में रखने के लायक होते हैं।

२५- समय के साथ बदलने वालों का साथ मुकद्दर देता है, जो समय देखकर तुम्हारा साथ दें उन्हें अंग्रेजी में सेलफिश कहते हैं।

Advertisement

२६- जिन्हें तुम्हारी खूबियां नज़र ना आए उन्हें नजरअंदाज कर देना, तुम्हारी चमक से ये कहीं जल ना हो जाएं!

२७- मेहनत करने वालों के लिए कुछ नामुमकिन नहीं होता क्योंकि इनकी सफलता की चाबी किसी पुस्तकालय में नहीं बल्कि इनके हाथों में होती है।

७1- Ignorance Quotes by MysticMind किसी का नज़रिया नहीं बल्कि तुम्हारा आत्मविश्वास तुम्हें सफल या असफल बनाता है।

Advertisement

२८- गर सीखने की प्यास से व्याकुल रहते हो तो उनको नजरअंदाज करो जिनके पास तुम्हारी प्यास बुझाने के लिए कुछ नहीं।

२९- ज़िन्दगी जीने के लिए, कुछ करने के लिए मिली है, जो लोग तुम्हारे मक़सद को अनदेखा करें उन्हें अनदेखा करना सीखो।

३०- Ignorance Quotes अक्सर जिन हालातों में तुम कमज़ोर होते हो, उनमें गौर से देखो, एक परछाईं तुम्हारी ताकत बनकर सामने आती है!

Advertisement
Ignorance Quotes- Ignorance is bliss quotes

३१- मुझे पसंद हैं वो लोग जो मुझे नज़रअंदाज़ करते हैं, मुझे एहसास दिला जाते हैं कि मैं उनसे बेहतर हूं।

३२- मेरी अहमियत किसी और की अमानत नहीं जो किसी के अनदेखा करने से उसकी कीमत कम हो जाए।

Ignorance Quotes with Images

Advertisement

३३- सिगरेट के धुएं जैसा तुम्हारा नज़रिया है हमारे लिए, जीतने दूर रहें हम उतना ही सुरक्षित महसूस करते हैं!

३४- Ignorance Quotes मेरे हालत जितना मेरी मेहनतों से नहीं सुधारते उतना तुम्हारे अनदेखा करने से बेहतर हो जाते हैं!

३५- जब जब उसने नज़रें फेरी हमें देखकर, हमने अपने आप को उसकी नज़रों से ऊंचा उठाया।

Advertisement

३६- मेरी खामियां देखने वालों को दिल से शुक्रिया, तुमने मुझे बेहतर से बेमिसाल बना दिया।

३७- जिनकी आंखों में खटकते रहे हम सालों से, उनके इसी नज़रिए ने एहसास दिलाया कि हम उनसे कितने मूल्यवान है।

३८- Ignorance Quotes किसी के नज़रिए के मोहताज़ नहीं है हम, ज़िन्दगी को मुझसे प्यार है, बस इतना काफ़ी है मेरे लिए!

Advertisement

Ignorance Quotes Images

३९- मुझे लेकर तुम्हारा नज़रिया तुम्हारी सोच दिखाती है, खुशी इस बात की है कि मेरी कीमत तुम्हारे अलावा सबको नज़र आती है।

४०- हमें गम नहीं कि किसने नजरंदाज किया हमको, फक्र हैं खुदपर कि खुदा ने खुद के काबिल समझ हमको।

Advertisement
Ignorance Love Quotes

४१- तुम्हारी नादानियां एक दिन तुम्हें एहसास दिलाएंगी, नज़रों में परखने की शक्ति नहीं है तुममें!

४२- तुम्हारी बेरुखी हर बार गलत राह पर ले गई तुम्हें, हमने तुम्हें चाहा तुमने गैरों को जगह दी और धोखे खाए!
४३- Ignorance Quotes माना कि जहां कभी भी मुकम्मल नहीं होता, बस किसी के साथ होने से जीने की तमन्ना बढ़ जाती है!

४४- अफ़सोस नहीं कि हर बार आजमाइए गए हम, अफ़सोस इस बात का है कि फिर भी हमने उसकी गलतियों को नजरंदाज किया!

Advertisement

४५- Ignorance Quotes जिस डगर पर जाकर स्वाभिमान खोना पड़े, उस डगर की राह पर कदम मत रखना!

४६- नज़रों में मोहब्बत और दिल में बेरूखी कबूल कर ली थी, तुमने बदनाम किया तो अपने नादानियों पे ये भर के रोए हम!

४७- प्रेम उस पक्षी का नाम नहीं को रहने को ठिकाना ढूंढे, प्रेम तो पतझड़ का वो परिंदा है जिसे बस दो पत्ते चाहिए होते हैं।

Advertisement

४८- किसी की चाहत में अपना वजूद मत खोना, लोग आते हैं, जाते हैं, एक वजूद ही है जो ताउम्र साथ रहता है।

४९- Ignorance Quotes बस एक खयाल हर गम भुला देता है, कि कभी मुस्कुराकर तुमने मेरा हाल जानना चाहा था।

५०- उन गलियों से हमारा अब कोई वास्ता नहीं जिन गलियों में हम किसी से मिलने का इंतज़ार किया करते थे!

Advertisement
Ignorance Quotes- Hurt Quotes in Hindi

५१- जितनी बार तुम मुझे अनदेखा करते हो, कसम से.. अपनी बेवकूफियों पर सबसे ज्यादा हम खुद हंसते हैं!

५२- मुश्किलात इसमें नहीं कि तुम मुझे अनदेखा करते हो, दर्द तब होता है जब हम तुम्हें नजरअंदाज नहीं कर पाते!

५३- मोहब्बत के दरिया में इस कदर डूबना भी नादानी है कि किसी के नजरअंदाज भर करने से खुशियां तबाह हो जाएं!

Advertisement

५४- कभी सोचते हैं कि खुद को उसकी नज़रों में उठाकर उसके लायक बन जाऊं, पर क्या करें अपने ही ज़मीर को मारना मुश्किल लगता है।

५५- Ignorance Quotes ज़िन्दगी बेमानी लगती है जब अपना ही दिल बागी बन जाए,
हर बार जो अनदेखा करते हैं, उनको ही दिन रात ये चाहे।

Quotes for ignorance in Hindi

Advertisement

५६- दौलत के फासले हैं या नज़रिए का ज़ुल्म, हम जितना खुद को सुधारते हैं वो उतना दूर जाते हैं।

५७- हमने उनकी चाहत में खुद को इस कदर बदल डाला कि दूसरे तो क्या अपनी ही नज़रों में अनजान हो गए।

५८- Ignorance Quotes अश्क जब तक बहते रहे वो अनदेखा करते रहे, क्यों मोहब्बत इतना गिरने को मजबूर करती है!

Advertisement

५९- जो झुकने को मजबूर करे उसके सामने कभी ना झुकना, मोहब्बत आदर की हकदार है, जिल्लत की नहीं!

६०- प्रेम की प्यास कस्तूरी जैसी है, जो बसती तो दिल में है किन्तु पागल हिरण सारा जंगल छान मारता है।

Also Read: Motivational status in Hindi

Advertisement
Best shayari on Ignorance in Hindi

६१- अनुभवों से सीखा है हमने, जितने नादान रहोगे उतना ज़िन्दगी जीने का मज़ा आता है।

६२- मेरी नादानियां मेरी जिम्मेदारी है, किसी के तवज्जो के तलबगार नहीं हैं हम।

६३- नादानियां खुद तक रखो तो खुशी और दूसरों पर डालो तो बेवकूफी बन जाया करती है।

Advertisement

६४- अज्ञानी व्यक्ति सदा खुश रहता है क्योंकि ज्ञान गहराइयों में गोते लगाने का नाम है। हद तो तब हो जाती है जब लोग अपनी बेवकूफियों से खुद को ज्ञानी और मुझे पागल साबित कर देते हैं

६५- Ignorance Quotes ज़िन्दगी तुम्हारे कदमों के निशान देखती है, छुपाने की आदत अब बंद कर दो!

६६- जब जब किसी ने मुझको नीचा दिखाया उसकी अज्ञानता मेरी नज़रों में उसे गिराती चली गई।

Advertisement

६७- किसी का मान पाने की चाहत हो तो अपमान करने की आदत बदल डालो। सबसे बड़ा अवगुण यही तो है।

Also Read: Never ever give up quotes in Hindi

Ignorance Quotes images

Advertisement

६८- जब तुम किसी का मज़ाक उड़ाते हो तो खुद दुनिया का मज़ाक बनकर रह जाते हो… क्या तुम्हें पता है!

६९- रास्ते और लोग अनजान ही अच्छे होते हैं, ना कोई दोस्ती ना कोई रंज, बस हमसफ़र वाली फील दे जाते हैं।

७०- ज़िन्दगी का मक़सद खोज रहे हो तो सवाल करो, चुप्पी अक्सर अज्ञानता कि खाई में ले जाती है।

Advertisement

1 thought on “Ignorance Quotes in Hindi: 71 सुविचार जो आपकी कीमत बढा देंगे”

Leave a Reply

%d bloggers like this: