7 Business Ideas For Uneducated In Hindi | कम पढ़े लिखे (अनपढ़) के लिए बिजनेस आईडिया

7 Business Ideas For Uneducated In Hindi | कम पढ़े लिखे (अनपढ़) के लिए बिजनेस आईडिया | Startup Business Ideas for Uneducated in Hindi Language | Small Business Ideas for Uneducated in Hindi Language | Business Ideas for Uneducated in Hindi Language from Home | Business Ideas for Uneducated in Hindi Language for Students

क्या आपको भी लगता है की पैसा कमाने या अमीर बनने के लिए डिग्री आवश्यक है? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो अब इस सोच को बदलने की आवश्यकता है। अमीर बनने या व्यवसाय शुरु करने के लिए बस चाह, काम करने की कला, और सकारात्मक विचार चाहिए। अगर आपके पास डिग्री नहीं है तो भी आप कुछ व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और अमीर बन सकते हैं।

आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया साझा करने वाली हूं जिसके लिए कॉलेज की डिग्री या बहुत सारा इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए। इस बिजनेस को थोडा बहुत पढ़े लिखे या बिल्कुल भी अशिक्षित लोग भी कर सकते हैं।

Advertisement

आइए जानते हैं कि वह कौन सा काम है जो आसानी से शुरु किया जा सकता है।

7 Business Ideas for Uneducated in Hindi

1- सफाई व्यवसाय

क्या आपको पता है कि आजकल हर शिक्षित और नौकरी पेशा को घर में साफ़ सफ़ाई के लिए लोग चाहिए होते हैं। घर हो या दफ़्तर, सफ़ाई के लिए लोगों की जरूरत बढ़ती जा रही है। यह एक ऐसा बाजार है जो यदि ईमानदारी से किया जाए तो अच्छी इनकम का स्रोत हो सकता है।

इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की नहीं बल्कि कुछ ऐसे लोगों की जरूरत है जो ईमानदार और मेहनती हों। महिलाएं अथवा लड़के को काम की तालाश में होते हैं पर शिक्षा की कमी की वजह से कुछ कर नहीं पाते, उनके लिए आप रोज़गार दे सकते हैं।

Advertisement

Also Read :सफल व्यापार के 7 गूढ रहस्य

2- स्वदेशी फूड व्यवसाय

आजकल जितने अधिक पीझा, बर्गर का चलन बढ़ रहा है उतना की आकर्षण घर के भोजन का भी बढ़ रहा है। यदि आप गौर करेगें तो पाएंगे कि जितने लोगों ने कोविड के समय भोजन उपलब्ध कराया था, आज उसका सफल व्यवसाय कर रहे हैं।

यदि आप स्वयं कुकिंग के शौकीन हैं या आप कुछ लोगों को इकट्ठा कर सकते हैं जिनके भोजन में स्वाद है तो यह एक सफल बिजनेस हो सकता है। घर बनाए भोजन का स्वाद अलग होता है और यदि धस्वास्थ्य का खयाल रखकर आप साफ़ सफ़ाई से सर्विस दे सकते हैं तो यह आपकी इनकम का स्रोत बन सकता है।

Advertisement

कम लागत में अधिक पैसा कमाने का यह एक अच्छा तरीका है।

3- मोबाइल फोन रिपेयर व्यवसाय

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप मोबाइल में ही पढ़ रहे हैं। मोबाइल फोन अब मात्र बात करने का जरिया नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा हो गया है। लोग मोबाइल के बिना एक दिन भी सुकुन से नहीं रह पाते हैं।

यह एक ऐसी मशीन है को कभी न कभी तो खराब होती ही है। ऐसे में यदि आपको थोडा बहुत ज्ञान है तो अपनी इस स्किल को प्रैक्टिस में लाकर पैसा बना सकते हैं। मोबाइल के बढते हुए बाज़ार को देखकर तो यही लगता है कि यह फायदेमंद बिसनेस है।

Advertisement

3- वस्तुओं की खरीदी-बिक्री

घर की वस्तुएं जैसे की किराना, ऐसी चीज़ है जिसकी जरूरत सबको पड़ती है। यदि आपके पास थोडा बहुत पूंजी है या पहचान है तो आप अपने घर में ही छोटी सी दुकान खोल सकते हैं।

जरूरत की चीजें जैसे कि मसाले, चायपत्ती, शक्कर, इत्यादि दुकान में रखकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसे करने के लिए बस आपका समय, हिसाब रखने तक की कला और छोटी सी पूंजी चाहिए।

यह काम कम शिक्षित लोग करके आज लाखों में कमा रहे हैं।

Advertisement

4- स्थानीय टूर गाइड

क्या आपको पता है कि आजकल शहरी लोगों में गांवों का आकर्षण बढ़ रहा है? सप्ताह के अंत में आस पास के गांवों में जाना, टेंट में रहना और ग्रामीण भोजन करना उनको अच्छा लगता है।

यदि आपका घर किसी नदी, पहाड़ी या टूरिस्ट जगह के आस पास है तो आपका इसका लाभ ले सकते हैं। टूर गाइड का काम, अर्थात उनको घुमाना, रहने की व्यवस्था करना, भोजन इत्यादि उपलब्ध कराकर आप सप्ताहांत में ही अच्छी खासी रकम बना सकते हैं।

यह एक ऐसा व्यावसाय है जो आज तेज़ी से बढ़ रहा है और बढ़ने ही वाला है। इस काम के लिए आपको पढ़े लिखे होने की नहीं बल्कि प्रभावों बातचीत करने की कला की आवश्यकता है।

Advertisement

Related Article : घर बैठे कौन सा बिजनेस करें | 

5- ड्राइवर

यदि आपको ड्राइविंग का शौक है या आपको गाड़ी चलानी आती है तो आपके लिए बिजनेस के अनेकों ज़रिए हैं। आप कोई ऑटो रिक्शा या लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने का काम कर सकते हैं। साथ ही समान ढोने वाले वाहन के लिए भी चालकों की आवश्यकता पड़ती है।

टैक्सी, ट्रैक्टर, बस, ट्रक अथवा ऑटो रिक्शा चलाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस ध्यान रहे कि आप इन एरिया में सर्वश्रेष्ठ बिजनेस करने का लक्ष्य लेकर चलें। आप चाहें तो छोटे मोटे व्यवसाय के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

Advertisement

6- सिलाई कार्य

कपड़े तो हम सभी पहनते हैं, कुछ सिलकर तो कुछ रेडीमेड। रेडीमेड कपड़ों में भी कभी कभी कुछ अलग से बदलाव कराने के लिए टेलर की आवश्यकता पड़ती है।

आजकल कपड़ों की कीमत से ज्यादा सिलाई की कीमत होती है। एक छोटा सा इन्वेस्टमेंट लगेगा मशीन खरीदने में। अपने घर के किसी कोने में आराम से बैठकर आप अच्छी इनकम बना सकते हैं।

यदि थोडा और आगे की बात करें तो बाजार से सस्ते में कपड़ा लाकर उसे डिजाइन में बनाकर दोगुना से ज्यादा कीमत में बेच सकते हैं। आपको बस नई नई डिजाइन सीखने और समय पर ग्राहक के कपड़े डिलीवरी करने की ज़रूरत पड़ेगी। काम तो आप अपने समय के अनुसार कर सकते हैं।

Advertisement

7- फार्मिंग

हम भारतीयों के लिए सबसे फ़ायदे की बात यह है कि हम कृषि प्रधान देश में रहते हैं। हमारे देश की जलवायु में हर प्रकार की खेती होती है। यहां के लोग आज भी हरी सब्जियों को पनीर से ज्यादा महत्त्व देते हैं। यदि आपके पास थोडी बहुत खेती है तो आप उसमें सब्जी उगाकर बेच सकते हैं।

कुछ ऐसी चीजें उगाइए जिसकी बाजार में मांग है और उन्हें बेचकर उस मुनाफें के पैसे को दोबारा इन्वेस्ट करके धन को दोगुना करते जाइए। यदि आप सब्जी उगाते हैं तो स्वयं सब्जी की दुकान लगाने के साथ आप मंडी में भी ले जाकर बेच सकते हैं।

Final words : उम्मीद है इन आसान से धंधे में से कोई एक आपकी सुविधा में अवश्य बैठेगा। अपने समय का सदुपयोग करें और किसी न किसी घरेलू काम में लग जाएं।
यदि आपको यह लेख ज्ञानवर्धक्क लगा हो तो कम से कम तीन ऐसे लोगों के साथ शेयर करें जिन्हें इससे कुछ लाभ हो।

Advertisement

साथ ही हमारे ब्लॉग को ज़रूर फॉलो करें क्योंकि हम आपके लिए ऐसे ही नए नए आइडियाज और जीवन संबंधी उपयोगी टिप्स साझा करते रहते हैं।

सबका मंगल हो

Advertisement

Leave a Reply

%d bloggers like this: